“परी, हर जन्म में तुम्हें ढूँढ़ लूँगा…”
शेफाली जरीवाला की याद में पति पराग त्यागी का दर्द भरा वीडियो
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से मशहूर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) के निधन के बाद उनके पति पराग त्यागी (Parag Tyagi) गहरे दुख में डूबे हुए हैं। 27 जून को हार्ट अटैक से उनकी अचानक मौत ने परिवार और फैंस को झकझोर दिया। अब पराग त्यागी सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी को याद करते हुए भावुक पोस्ट्स शेयर कर रहे हैं।
हाल ही में, पराग ने एक मार्मिक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें शेफाली के साथ बिताए खूबसूरत पलों की झलक दिखाई गई है। इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा –
“परी, हर बार जब तुम जन्म लोगी, मैं तुम्हें ढूँढ़ लूँगा… हर जिंदगी में तुमसे प्यार करूँगा। मैं तुम्हें हमेशा प्यार करता हूँ। मेरी गुंडी, मेरी छोकरी…”
फैंस ने पराग के इस पोस्ट पर टिप्पणियों में उन्हें संबल देते हुए लिखा –
- “भगवान आपको इस दुख से उबरने की शक्ति दें।”
- “आपका प्यार अमर रहेगा, मजबूत रहें पराग सर!”
- “शेफाली आपकी यादों में हमेशा जिंदा रहेंगी।”
पराग और शेफाली की लव स्टोरी
दोनों की मुलाकात एक पार्टी में हुई थी, जहाँ पराग शेफाली पर फिदा हो गए थे। कुछ समय डेटिंग के बाद 2014 में उन्होंने शादी कर ली। उनका प्यार हमेशा मिसाल बना रहा, लेकिन शेफाली का असमय चले जाना पराग के लिए एक बड़ा सदमा है।
यह पोस्ट शेफाली जरीवाला और पराग त्यागी के अटूट प्यार को समर्पित है। उनकी आत्मा को शांति मिले और पराग त्यागी को इस मुश्किल वक्त में हिम्मत मिले।